सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 115वें स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। वर्ष 1911 में सर सोराबजी पोछखाना जी द्वारा स्थापित भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपना 115वां स्थापना दिवस आगामी 21 दिसंबर 2025 को मनाने जा रहा है। इस अवसर के उपलक्ष्य में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नवीन नगर एवं कोर्ट रोड शाखा के स्टाफ और ग्राहकों ने संयुक्त रूप से नवीन नगर स्थित बच्चा पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की थीम “Grow a Plant and Save the Planet” रखी गई, जिसके तहत पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया गया। बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री रिंकू लाल, दिवाकरन, रेनू शर्मा, निधि जैन सहित बैंक के अन्य कर्मचारी एवं ग्राहक उपस्थित रहे। सभी ने वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।







