नानौता से खाटू श्याम, सालासर बालाजी व चुलकाना धाम के लिए धार्मिक बस यात्रा रवाना


रिर्पोट, फैय्याज अली आब्दी
सहारनपुर (नानौता)। श्री खाटू नरेश चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नानौता से श्री खाटू श्याम धाम, सालासर बालाजी धाम एवं चुलकाना धाम के लिए धार्मिक बस यात्रा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ रवाना की गई। बस यात्रा का शुभारंभ ट्रस्ट संस्थापक सतीश रोहिला एवं अध्यक्ष मुकेश धनगर द्वारा मंत्रोच्चारण व विधिविधान से पूजा-अर्चना कर किया गया।
नगर के गंगोह रोड स्थित श्री खाटू नरेश चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय से ट्रस्ट की 22वीं धार्मिक बस यात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के उपरांत नारियल की अरदास की गई, जबकि समाजसेवी यशवीर सिंह ने नारियल फोड़कर यात्रा को विधिवत रवाना किया।
इस मौके पर ट्रस्ट संस्थापक सतीश रोहिला ने कहा कि धार्मिक यात्राओं से समाज में धर्म और संस्कारों का प्रचार-प्रसार होता है तथा इससे सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भी सहायता मिलती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान अनुशासन और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में मुकेश धनगर, सतीश रोहिला, अजय वर्मा, अमित वर्मा, सोहनवीर, प्रतिभा देवी, सुभाष वर्मा, सहाब सिंह, विकास सैनी, राकेश कुमार, हर्षित, विशु, पूनम वर्मा, स्नेहा नामदेव, मनीष कुमार, वंशिका, मौसम देवी, साक्षी, गीता राणा, कविता रानी, दीपा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।







