राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने पर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी का नकुड़ में भव्य स्वागत

शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को भाजपा की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने पर नकुड़ क्षेत्र में जोरदार और भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया, जिसके बाद उनका काफिला फन्दपुरी स्थित भाजपा नेता नवाब गुर्जर के आवास पर पहुंचा, जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
फन्दपुरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रहित और पार्टी हित में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने कहा कि पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने उनके पिता के समय से ही परिवार को स्नेह और मार्गदर्शन दिया है। उनके व्यक्तित्व, अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर दिनेश प्रमुख, सुभाष, रमेश, श्यामवीर, संदीप चौधरी, संदीप सैनी, अजीत सिंह, नाथी राम, प्रधान बाबू राम गुर्जर, कल्याण सिंह, राजपाल प्रधान नयागांव, पलटू सिंह, विक्रम सिंह, राकेश चौहान, सतबीर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।








