सहारनपुर

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत किया गया माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन

खेल प्रतियोगिताओ के माध्यम से निखरकर सामने आती है ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाएं:उमर अली खान युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर , बेहट । सोमवार को तहसील बेहट क्षेत्र के राजकीय महिला महाविद्यालय में माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया।खेल स्पर्धा 2025- 26 उद्घाटन माननीय विधायक उमर अली खान के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन बालक/बालिका वर्ग में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबडडी, बैडमिंटन व कुश्ती विधाओं में किया गया। जिसमें बेहट विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित खिलाडी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमर अली खान ने कहा कि ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओ के माध्यम से ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाएं सामने निकलकर आती है जो अपने क्षेत्र सहित जनपद प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करती है। खेलो के माध्यम से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है।

बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हिमांशु जसमौर,400 मीटर दौड़ में चांद पठानपुरा प्रथम एवं
1500 मीटर दौड़ शिवम दुबे ढाबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शिवि मूर्तजापुर प्रथम 200 मीटर दौड़ में वंशिका नौगांवा प्रथम व 800 मीटर दौड़ में ममतेश नौगांवा अव्वल रहें।
गोल फेंक संगम कादरपुर,बैडमिंटन में बालिका वर्गकब्बड्डी(बालिका वर्ग) में सिद्धार्थ मॉडर्न स्कूल प्रथम की टीम विजेता रही।
कबड्डी (बालक वर्ग) में
हथौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वालीवाल बालक वर्ग में सिद्धार्थ मॉर्डन स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ऊंची कूद लमें पलक ने प्रथम लम्बी कूद में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख चो.विश्वास
जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय बेहट की प्राचार्य ने समस्त विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन व सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज
धर्मवीर सिंह राणा,युवा कल्याण एवं प्रादेशिक अधिकारी राहुल मलिक,पीटीआई
मा.प्रदीप चौधरी,मा.अशोक रावल, अध्यापिका वंशिका गर्ग, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अजय कुमार,हर्ष मलिक,रितिक मालिक,अमन कौशिक फतेहपुर व अनुज कुमार आलमपुर मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!