गोआश्रय स्थलों में ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में गोआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए गौशालाओं में गोवंश के संरक्षण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौआश्रय स्थलों में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई, हरा एवं सूखा चारा, स्वच्छ पेयजल, तिरपाल, बोरे तथा हीटर या अलाव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सप्ताह में कम से कम एक गौशाला का निरीक्षण अवश्य करें और व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करें।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विकासखंड स्तर पर तत्काल बोरे उपलब्ध कराए जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि गौवंश को केवल सूखे बोरे ही पहनाए जाएं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी गौशाला में हरे एवं सूखे चारे की कमी न होने पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं में हीटर या अलाव के माध्यम से पर्याप्त हीटिंग व्यवस्था होनी चाहिए। सहभागिता योजना के अंतर्गत सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही कब्जामुक्त कराई गई चरागाह भूमि का विवरण तैयार करने को कहा गया, ताकि फरवरी माह में अभियान चलाकर नेपियर घास की बुवाई की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







