अधिकारों की प्राप्ति के लिए राजनीति में सक्रिय भागीदारी जरूरी : शर्मा
सोशल मीडिया पर समाज की पहचान बनाएं युवा : सोहल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सरसावा। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और राजनीति में सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। स्थानीय अंबाला रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला महासचिव बालकृष्ण धीमान एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद धीमान के स्वागत एवं सम्मान के साथ समाज को संगठित करने का आह्वान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज लंबे समय से राजनीतिक रूप से हाशिये पर रहा है। जब तक समाज संगठित होकर राजनीति में सक्रिय भागीदारी नहीं करेगा, तब तक उपेक्षा बनी रहेगी। उन्होंने युवाओं से आगे आकर राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की अपील की।
नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सोहल ने कहा कि समाज के युवाओं में शिक्षा और राजनीति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, जरूरत है सही मार्गदर्शन की। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से समाज की मजबूत पहचान बनाने का आह्वान किया।
नवनियुक्त जिला महासचिव बालकृष्ण धीमान ने कहा कि समाज को गांव-गांव जाकर जागरूक और संगठित करना होगा, तभी राजनीतिक प्रतिनिधित्व संभव हो सकेगा। वहीं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरविंद धीमान ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए समाज को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी ही होगी।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर सोहल, पत्रकार संजय शर्मा सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी धर्मपाल धीमान कादरगढ़ ने की, जबकि संचालन जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व जिला प्रधान मांगे राम आर्य ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार संजय शर्मा, विश्वकर्मा मंदिर सभा के प्रधान श्यामलाल धीमान, उपप्रधान जयकुमार धीमान, पूर्व सभासद मोनू धीमान, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक जयभगवान धीमान, डॉ. देवीचंद धीमान सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







