ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मंडी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 4 घंटे में नाबालिग बालक सकुशल बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना मंडी पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए गुमशुदा नाबालिग बालक को मात्र चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालक की सकुशल वापसी से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।
रानी पत्नी अहतेशाम निवासी खाताखेड़ी, थाना मंडी, जनपद सहारनपुर ने थाना मंडी में सूचना दी कि उनका आठ वर्षीय पुत्र जिशान मोहल्ले में खेलते समय कहीं गुम हो गया है। सूचना मिलते ही थाना मंडी पर मुकदमा संख्या 542/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में थाना मंडी पुलिस टीम ने तत्काल तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर सघन तलाश की गई और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई गई।
निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र चार घंटे के भीतर गुमशुदा बालक जिशान को रेलवे स्टेशन के पास शनिदेव मंदिर के पीछे से सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।
बालक के सुरक्षित मिलने पर परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई और उन्होंने थाना मंडी पुलिस की त्वरित, मानवीय और संवेदनशील कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सहारनपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।







