सहारनपुर

फर्जी प्रपत्रों से उपखनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई, दो ट्रक सीज

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विभिन्न तहसीलों में चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में 11 दिसंबर 2025 को खनन निरीक्षक अभिलाष चौबें द्वारा तहसील बेहट के कलसिया तिराहे पर स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रजिस्टर की जांच में वाहन संख्या UP11BT-9046 और HR58E-6155 के चालकों व वाहन स्वामियों द्वारा कूटरचित एवं फर्जी परिवहन प्रपत्र तथा सिक्योरिटी पेपर प्रस्तुत किए जाने का मामला सामने आया। जांच में यह भी पाया गया कि इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उपखनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था।

प्रकरण में थाना बेहट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ट्रक संख्या UP11BT-9046 के चालक मुरसलीन तथा वाहन स्वामी रोहित कुमार पुत्र राम किशोर निवासी शिव मंदिर के पास ग्राम बिजोपुरा टोपरी सहारनपुर हैं, जबकि ट्रक संख्या HR58E-6155 के चालक इस्लाम और वाहन स्वामी राजीव कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी महेश्वरी खुर्द, बेहट रोड सहारनपुर हैं। इसके अलावा गौरव पंवार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सौंधेबांस परगना सुल्तानपुर तहसील सदर जिला सहारनपुर को भी आरोपी बनाया गया है।

जांच में कूटरचित एवं फर्जी परिवहन प्रपत्र और सिक्योरिटी पेपर तैयार करने तथा उनके उपयोग में संलिप्त अन्य अज्ञात व्यक्ति और अज्ञात स्टोन क्रेशर की भूमिका भी सामने आई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, अवैध परिवहन और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से राजस्व को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!