सहारनपुर में SIR अभियान तेज — जिलाधिकारी ने बताया अब तक 22 लाख से अधिक मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिला अधिकारी मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 26 लाख से अधिक मतदाताओं को फार्म वितरित किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 83 प्रतिशत फार्म वापस प्राप्त हो चुके हैं।
जिलाधिकारी के अनुसार अब तक 22 लाख से ज्यादा मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष फार्मों को पूरी तरह प्राप्त करने और कोई भी मतदाता छूट न जाए, इसके लिए BLO आगामी 14 दिनों तक पुनः घर-घर जाकर सर्वे करेंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की कि जिन लोगों के फार्म किसी कारणवश जमा नहीं हो पाए हैं, वे जल्द से जल्द अपना फॉर्म भरें। साथ ही जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे भी मतदान सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवश्यक फार्म अवश्य भरें।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हर एक मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग SIR अभियान में सक्रिय सहयोग दें।







