बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुरू हुआ 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम
जागरूकता से लेकर कानूनी कार्रवाई तक सभी विभागों को मिले निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की जनपद में व्यापक शुरुआत हो गई है जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित सभी विभागों को कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए
यह विशेष कार्यक्रम 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक चलेगा जिसमें तीन चरणों के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता और रोकथाम की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी
प्रथम चरण 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक शैक्षणिक संस्थानों में
द्वितीय चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी तक धार्मिक स्थलों और विवाह सेवा प्रदाताओं जैसे बैंक्वेट हॉल बैंड पार्टी डीजे फोटोग्राफर आदि के बीच
तृतीय चरण 1 फरवरी से 8 मार्च तक ग्राम पंचायतों नगर निकायों वार्ड सदस्यों स्वयंसेवी संगठनों और जोखिमग्रस्त परिवारों के बीच व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे
अभियान के तहत बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं उससे संबंधित कानूनों बाल विवाह निषेध अधिनियम किशोर न्याय अधिनियम पोक्सो अधिनियम आदि पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही अधिकारियों एवं फील्ड फंक्शनरी की क्षमता वृद्धि पर भी विशेष जोर रहेगा
जिलाधिकारी ने बताया कि समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु “बाल विवाह मुक्त भारत योद्धा” के रूप में किशोर-किशोरियों और युवाओं का सशक्त नेटवर्क बनाया जाएगा इसके साथ ही बाल विवाह रोकने के सफल मामलों एवं प्रेरक कहानियों को भी प्रमुखता से साझा किया जाएगा
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रिपोर्टेड बाल विवाह मामले पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लिए जाने के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत वार्ड अधिकारी एवं समुदाय के सदस्यों को जनपद और राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अपर नगर आयुक्त पुलिस अधीक्षक यातायात शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग श्रम विभाग पंचायत राज विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में जिला प्रोबेशन कार्यालय की ईमेल dpowwsaharanpur@gmailcom पर उपलब्ध कराएं







