ठंड से राहत के लिए रैन बसेरों में पुख्ता इंतज़ाम के निर्देश — खुले में कोई न सोए, अलाव और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अत्यधिक ठंड शीतलहर और पाले से बेघर बुजुर्ग और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए रैन बसेरों की सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति रात में खुले में न सोए इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने कहा कि रैन बसेरों में साफ सफाई गद्दे कम्बल स्वच्छ पेयजल किचन और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो रैन बसेरों में सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग सोने और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित हो साथ ही रैन बसेरों में केयर टेकर के नाम पदनाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से डिस्प्ले किए जाएं
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में न सोए ऐसे लोगों को तुरंत रैन बसेरों में पहुंचाया जाए रैन बसेरों में अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो इसके साथ ही शीतलहर के दौरान क्या करें और क्या न करें के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए
उन्होंने पशुधन को भी ठंड से बचाने के लिए पशु आश्रय स्थलों की स्थापना करने के निर्देश दिए जहां चारा पानी और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था हो पशुओं के बैठने के लिए पुआल बिछाया जाए ताकि वे ठंड से प्रभावित न हों और पशु चिकित्सालयों में आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए







