सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई — पांच अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण, कई बीघा भूमि मुक्त


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने अवैध कॉलोनियों और अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को पांच स्थानों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कई बीघा भूमि को अवैध कब्जों और प्लॉटिंग से मुक्त कराया गया।
जोन-7 में गांव हलालपुर के पीछे स्थित जमाईगढ़ कॉलोनी में दो व्यक्तियों द्वारा लगभग चार बीघा भूमि पर कॉलोनी काटने की तैयारी की जा रही थी। एसडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कॉलोनीकरण को ध्वस्त कर दिया। इसी जोन में हबीबगढ़ रोड पर एक व्यक्ति द्वारा करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की नीयत से सड़क निर्माण हेतु मिट्टी डाले जाने की जानकारी मिली, जहां तत्काल कार्रवाई की गई।
हलालपुर गांव के पीछे रजबहे के किनारे एक अन्य स्थान पर लगभग 10 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग का कार्य भी एसडीए द्वारा ध्वस्त किया गया। वहीं बासठ फुटा रोड, कोलागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा करीब छह बीघा भूमि पर किए गए अवैध उप-विभाजन को मशीनों से तोड़ दिया गया।
जोन-1 में भी कार्रवाई करते हुए ढमोला नदी पुल के पास देहरादून रोड पर लगभग चार हजार वर्ग मीटर भूमि पर किए गए अनधिकृत भूखंड निर्माण को एसडीए टीम ने ध्वस्त कर दिया।
इस अभियान में एसडीए टीम के वीरेश कुमार, सुधीर कुमार, शोएब आलम, अमरनाथ, लाल बहादुर और करमवीर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों, अनाधिकृत निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ इसी प्रकार कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







