सहारनपुर में शीतलहर से बचाव की तैयारियाँ पूरी 28 रैन बसेरे बनाए 495 लोगों की रहने की क्षमता 427 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर जनपद में शीतलहर से बचाव की व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में शीतलहर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटे संचालित रहेगा कंट्रोल रूम में लगातार कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सलिल कुमार पटेल ने बताया कि जनपद में किसी भी व्यक्ति को रैन बसेरे की आवश्यकता हो तो वह सीधे नजदीकी रैन बसेरे में पहुँच सकता है इसके अलावा कंट्रोल रूम के नंबर 0132-2723971 या टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर अपने आसपास स्थित रैन बसेरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है
जनपद में कुल 28 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है इनमें नगर निगम सहारनपुर द्वारा 3 रैन बसेरे नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों द्वारा 11 रैन बसेरे तथा जिला पंचायत द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है इसके साथ ही जिला पुरुष चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 1-1 रैन बसेरा बनाया गया है इन सभी रैन बसेरों में कुल 495 लोगों के रुकने की सुविधा उपलब्ध है
इसके अतिरिक्त निराश्रित एवं असहाय लोगों को कठोर सर्दी से बचाने के लिए पूरे जनपद में 427 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खुले में ठंड से परेशान दिखे तो तत्काल कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दें ताकि उसे तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके







