घुसपैठियों पर टॉर्च ऑपरेशन: सहारनपुर पुलिस का सघन सत्यापन अभियान जारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त नीति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के तहत सहारनपुर पुलिस द्वारा घुसपैठियों और अवैध रूप से रह रहे बाहरी लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम पुलिस टीमों ने शहर के संवेदनशील इलाकों—सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और झुग्गी-झोपड़ियों—में व्यापक चेकिंग अभियान संचालित किया।

रात के अंधेरे में पुलिस कर्मी हाथों में टॉर्च लेकर झुग्गियों में पहुंचे और वहां निवास कर रहे लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य पहचान दस्तावेजों की गहन जांच की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सत्यापन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से निवास न कर रहा हो।

पुलिस पिछले एक माह से घर-घर जाकर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही है। अब अभियान को और तेज करते हुए सड़क किनारे और झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में भी अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने दोटूक कहा है कि यदि कोई व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के या अवैध रूप से जनपद में निवास करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।







