नकुड़ में ऑपरेशन सवेरा की बड़ी सफलता — स्मैक तस्कर मुठभेड़ में घायल, तमंचा व बाइक बरामद

शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। ऑपरेशन सवेरा — अंधेरे से उजाले की ओर अभियान के तहत नकुड़ पुलिस को मंगलवार तड़के बड़ी सफलता मिली। चौकी अम्बेहटा पीर की पुलिस टीम द्वारा अम्बेहटा–घाटमपुर मार्ग पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर दबोच लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को गंगोह की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमजद पुत्र राशिद निवासी घाटमपुर बताया। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल भिजवाया। जांच में पता चला कि अमजद पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह सक्रिय स्मैक तस्कर है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोनकर, उपनिरीक्षक नीरज कुमार समेत पुलिस टीम के अन्य जवान मौजूद रहे। पुलिस इसे ऑपरेशन सवेरा के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता मान रही है।







