भूखे को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कार्य : दीपक अग्रवाल
प्रभुजी की रसोई की सेवा के 100 माह पूरे, विशेष कार्यक्रम में बांटा गया भोजन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा जनमंच के निकट 9 अगस्त 2017 से संचालित प्रभुजी की रसोई ने आज अपनी निरंतर सेवा के 100 माह पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रसोई के संस्थापक एवं सहारनपुर के तत्कालीन मंडलायुक्त तथा वर्तमान में नई दिल्ली स्थित नैफेड के एम.डी. श्री दीपक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कार्य है, और प्रभुजी की रसोई इस पवित्र सेवा को पूरी स्वच्छता, सम्मान और गुणवत्ता के साथ लगातार निभा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 100 महीनों में एक भी दिन रसोई बंद नहीं हुई, यहां तक कि कोविड-19 के कठिन दिनों में भी लाखों जरूरतमंदों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया गया, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
समिति के सचिव शीतल टंडन ने जानकारी दी कि अब तक लगभग साढ़े तेरह लाख लोगों को निशुल्क भोजन कराया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त सीपू गिरी, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, एएसपी मनोज कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीना, राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर विजयानंद पांडेय सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समिति के प्रमुख सदस्यों — कृष्ण लाल मिड्ढा, मुरली खन्ना, कर्नल संजय मिड्ढा, प्रवीन सडाना, प्रशांत गुप्ता, रविंद्र मिगलानी, डा. पी.डी. गर्ग, पद्मश्री सेठपाल सिंह, सहित अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
समिति द्वारा मुख्य अतिथि श्री दीपक अग्रवाल का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। उपस्थित अधिकारियों का भी समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।







