उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर भूखड़ी में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम HEW टीम ने बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारी दिलाई शपथ


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । बाल विवाह को रोकने और बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत आज 9 दिसंबर 2025 को HEW टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर भूखड़ी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में बालक बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बताया गया कि समय से पहले होने वाला विवाह बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा और भविष्य पर गंभीर प्रभाव डालता है टीम ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित अन्य सभी आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें
इसके साथ ही बच्चों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप योजना सहित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ताकि वे इन योजनाओं का लाभ समझ सकें और अपने परिवारों को भी जागरूक कर सकें
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई जिसमें बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और स्वयं सुरक्षित भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया
विद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम सफल रहा और बच्चों में बाल विवाह के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई







