मोबाइल टॉवर चोरी गैंग का खुलासा मंडी पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया
तीन शातिर चोर गिरफ्तार कई जिलों में टावर लूट की घटनाओं में करते थे हाथ


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । थाना कोतवाली मंडी पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से की जा रही लगातार चोरी की घटनाओं का बड़ा खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है पुलिस ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में RRH RRU BBU राउटर कार्ड मोटरसाइकिल स्कूटी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 दिसंबर को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली इसके बाद बेगम मस्जिद वाले कब्रिस्तान के सामने स्थित टॉवर के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ा गया गिरफ्तार आरोपियों में मुंतज़िर उर्फ काला निवासी अहमदनगर राशिद निवासी अजीम कॉलोनी और अरशद निवासी अहमदनगर थाना मंडी शामिल हैं
बरामदगी में 12 RRH जियो कंपनी के 3 RRH 4G BSNL 1 RRH 2G BSNL 2 RRU एयरटेल 1 BBU राउटर सिस्को क्लैम्प ODC फैन DG कैंक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल स्कूटी और एक फर्जी नंबर प्लेट शामिल है यह सभी सामान सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मंडी नागल और कोतवाली देहात में स्थित मोबाइल टॉवरों से चोरी किया गया था
3 दिसंबर को टॉवर विजन कंपनी की ओर से कोतवाली मंडी में टॉवर से महंगे उपकरण चोरी होने की तहरीर दी गई थी इसके बाद पुलिस लगातार इस गैंग की तलाश में जुटी थी आरोपी लंबे समय से टावरों से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर उन्हें बेचते थे इनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं
मुंतज़िर राशिद और अरशद तीनों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है जिन पर बीएनएस की गंभीर धाराओं समेत कई मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने इन आरोपियों पर नई धाराएं बढ़ाते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की है
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी उपनिरीक्षक राहुल शर्मा उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी हेड कांस्टेबल सुनील राणा हेड कांस्टेबल कमल कौशिक और कांस्टेबल शोएब मिर्जा शामिल रहे पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया







