फतेहपुर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ 15 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शाहरुख घायलावस्था में गिरफ्तार, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित एवं 15 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर शाहरुख को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से तमंचा .315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना शुक्रवार देर रात की है। थाना फतेहपुर के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ रुड़की रोड पर ग्राम गंगाली मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गंगाली की ओर से तीन लोग मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और वापस गंगाली की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की और आम के बाग की ओर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और पकड़ लिया गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान शाहरुख पुत्र छोटा उर्फ फैय्याज निवासी ग्राम गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर के रूप में हुई है। शाहरुख थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और गौकशी सहित करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना फतेहपुर पर दर्ज मुकदमा संख्या 226/2025 में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने घायल शाहरुख को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।







