नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा
सभासदों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने जिला मुख्यायल पर किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ दुर्व्यवहार तथा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत को लेकर नगरवासियो ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर बांहों पर काली पट्टियां बांध कर प्रदर्षन कर धरना दिया तथा जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत छुटमलपुर के सभासद क्षेत्रीय लोगों के साथ जिला मुख्यायल पर पहुंचे ओर ईओ के दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्षन कर धरना दिया। इस दौरान उन्होने नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार अभद्र व अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर जाता है, तो उसकी बात सुनने के बजाय उल्टा उसे अपमानित किया जाता है और बार-बार मुकदमा करने की धमकी दी जाती है। अब स्थिति यह हो गई है कि वे अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता एवं जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक काफी लोगों पर मुकदमा दर्ज करा चुके है जो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे में उचित नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें सौपे ज्ञापन में बताया कि नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार अभद्र व अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर जाता है, तो उसकी बात सुनने के बजाय उल्टा उसे अपमानित किया जाता है और बार-बार मुकदमा करने की धमकी दी जाती है। अब स्थिति यह हो गई है कि वे अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता एवं जनप्रतिनिधियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक काफी लोगों पर मुकदमा दर्ज करा चुके है। जो हमारे लोकतांत्रिक ढांचे में उचित नहीं है। नगर पंचायत में विकास कार्यों के संचालन में भी भारी अनियमितताएँ एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। अधिशासी अधिकारी ईओ को यदि कोई समस्या बताई जाती है तो वे न तो समाधान करते हैं और न ही किसी प्रकार का सकारात्मक उत्तर देते हैं। उल्टा वे बयान देते है कि कोई कुछ भी कह ले मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस प्रकार की कार्यशैली से नगर पंचायत का वातावरण तनावपूर्ण एवं अव्यवस्थित हो गया है और जनहित के कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर प्रकरण में ईओ कमलकांत राजवंशी के सहकर्मी नीरज सैनी को गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में है। यह प्रकरण न केवल संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाता है, बल्कि जन सामान्य के विश्वास को भी आहत करता है। ऐसे मामलों की विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। प्रदर्शनकारियों में बेबी, सोना पंडित, अंकुर, रेखा रानी, पुष्पा, गीता, राजेश कुमार, डॉ. संदीप, संजय, राजपाल, सुमित कम्बोज, प्रियंका, सुषमा, रेखा, लक्ष्मी, सोनिया, सुनीता, नरेश, रविंदर समेत कई नगरवासी शामिल रहे।







