दहेज हत्या मामले में वांछित आरोपी विशाल गिरफ्तार सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त विशाल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर हुई इस हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी थी
घटना के अनुसार 30 नवंबर 2025 को सिंहखेड़ा निवासी चरण सिंह उर्फ सोनू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री दापाशी की हत्या दहेज की मांग को लेकर अभियुक्त विशाल और उसके साथियों ने कर दी थी मामला दर्ज होने के बाद थाना रामपुर मनिहारान पर मु अ सं 591 25 धारा 85 351 तीन 80 दो बीएनएस तथा तीन चार दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी थी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नकुड़ तथा प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में गठित टीम लगातार वांछित आरोपी की तलाश में लगी रही मुखबिर की सूचना पर 7 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने खुराना कॉम्प्लेक्स रामपुर मनिहारान से आरोपी विशाल पुत्र राजेंद्र निवासी कल्लरपुर गुर्जर को दबोच लिया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है
पकड़े गए आरोपी विशाल को न्यायालय में पेश कर दिया गया है पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका स्पष्ट की जा सके
—







