सहारनपुर

सहारनपुर में होगी 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता

16 से 20 दिसंबर तक 18 राज्यों के 900 खिलाड़ी पहुंचेंगे स्पोर्ट्स स्टेडियम

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर 16 से 20 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है जिसके लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवास, परिवहन, सुरक्षा, चिकित्सा और भोजन व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 राज्यों के लगभग 900 खिलाड़ी तथा उनके कोच और टीम सदस्य शामिल होंगे। खिलाड़ियों के ठहराव के लिए तय किए गए होटलों में अधिकारियों को निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से ठंड के मौसम को देखते हुए कमरों में अच्छी गुणवत्ता के कंबल, स्वच्छ पेयजल, गर्म पानी, साफ चादरें और तकिए उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि होटल के बाथरूम प्रतिदिन साफ हों और बेडशीट रोज बदली जाए।

खिलाड़ियों के भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यथासंभव खिलाड़ियों को उनके राज्य की पसंद के भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और खाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए होटल और स्टेडियम दोनों जगह 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए। होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के परिवहन हेतु वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच के लिए एआरटीओ को आरआई तैनात करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डॉ. कुणाल जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए स्टेडियम में एएलएस और बीएलएस एम्बुलेंस, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए गए। खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों में भी मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को प्रतियोगिता की भव्य ब्रांडिंग करने तथा विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। भव्य आयोजन और खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक, एआरटीओ एम.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, क्रीड़ा अधिकारी राहुल चौपड़ा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!