खालसा पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य स्पोट्र्स डे समारोह का आयोजन
छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था खालसा पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे का शानदार आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। पूरा दिन विद्यालय परिसर तालियों, उत्साह और खेल भावना से गूंजता रहा। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए खेल भावना का परिचय दिया। का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थाना कुतुबशेर प्रभारी एच. एन. सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करते हैं। स्पोर्ट्स डे की पूरी कमान कोच समीर खान के हाथों में थी, जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल, अनुशासन और संघर्षशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मनदीप बजाज ने कहा कि खालसा पब्लिक स्कूल हमेशा से शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की मिसाल रहा है। उन्होंने सभी बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम के अतिथि फैरी बजाज ने बच्चों के खेल प्रदर्शन की तारीफ की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही जोश और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की उपप्रधानाचाय्र सायमा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्कूल की पिछली उपलब्धियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि खालसा पब्लिक स्कूल हमेशा छात्रों को हर क्षेत्र में ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए समर्पित रहता है। स्पोर्ट्स डे का समापन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति और सहयोग ने इस आयोजन को और भी सफल एवं यादगार बना दिया।







