सहारनपुर

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। स्व. महावीर सिंह राणा मेमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें जिसमें शिक्षा, खेल, चिकित्सा, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रेलवे रोड स्थित जनमंच सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेष राणा, स्वामी अन्तानंद सरस्वती का कार्यक्रम आयोजकों से बडी फूल माला स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राणा (रामखेड़ी) एवं उपाध्यक्ष मनोज राणा मोंटी (बेहड़ा) के नेतृत्व में हुई। संस्था द्वारा 29 जून 2025 को आयोजित वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सर्वसमाज के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की थी, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मेंप्रथम पुरस्कार 31,000, द्वितीय पुरस्कार 21,000 तृतीय पुरस्कार 11,000, चतुर्थ पुरस्कार 5,100, पंचम पुरस्कार 3,100 तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व एवं पुस्तकालयों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज उतना ही प्रगतिशील होता है जितना उसका युवा वर्ग शिक्षित, जागरूक और लक्ष्यवान होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह राणा ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. दीपिका राणा और प्रो. पूजा भदौरिया द्वारा किया गया। समारोह में प्रमुख रूप से एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, अरुण आचार्य, यशपाल प्रधान, डॉ. उदयराज सिंह, अनिता पुण्डीर, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. शिवेंद्र सिंह, मेजर हिमांश सोम, कानसिंह राणा, अभय सिंह राणा, दिग्विजय चैहान, कुलबीर राणा, रविंद्र पुण्डीर चेयरमैन नानौता, प्रमोद चैधरी चेयरमैन सरसावा, ठाकुर सुनील कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानवीर सिंह पंुडीर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!