अटूट श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया संत भागमल का जन्मदिन
रागी जत्थेदारों ने शबद कीरतन से संगत को किया निहाल


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। डेरा संत भागमल बाबा विक्रम सिंह बेदी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संत भागमल का जन्मदिन अटूट श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थेदारों ने शब्द कीरतन के माध्यम से संत भागमल के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने को प्रेरित किया और शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। जनक नगर तकिया स्थित गुरुद्वारा संत भक्तमाल में आज श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति एवं अरदास की गई। इस दौरान हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के भाई बलदेव सिंह, श्री गुरु सिंह सभा के जत्थेदार एवं यमुनानगर से आए भाई जगमोहन सिंह ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करते हुए संत भागमाल के आदर्श सिद्धांतों का अनुसरण करने को प्रेरित किया। इस रागी जत्थेदारों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरु का अट्टू लंगर भी साध संगत ने छका। इस अवसर पर सरदार जगपाल सिंह, सरदार जसपाल सिंह बग्गा, तेजेंद्र सिंह बग्गा, स्वर्ण जीत सिंह ओबेरॉय, हर सिमरन सिंह ओबेरॉय, हरपाल सिंह, हरचरण बेदी, हर सिमरन सिंह, मनिंदर सिंह लांबा, अशोक गुंबर, हरीश आहूजा, मनदीप सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।







