सेमीफाइनल में वार्ड 13 की धमाकेदार जीत, फैसल की 65 रनों की पारी से फाइनल में पहुंची टीम


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर पंचायत चेयरमैन पति अफज़ाल खान की ओर से किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित ननौता कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वार्ड नंबर 13 ने वार्ड नंबर 11 को रोमांचक मैच में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
तय कार्यक्रम के अनुसार खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में वार्ड 11 के कप्तान अहमद सिद्दीकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में वार्ड 11 की टीम ने अज़लान सिद्दीकी और फरमान कुरैशी की शानदार पारियों की बदौलत 185 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 13 की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पप्पू ज़ेदी के रूप में पहला विकेट गिर गया। शुरुआती झटके के बाद मैच वार्ड 13 के लिए मुश्किल होता नजर आ रहा था, लेकिन फैसल और आरिफ की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए दमदार प्रदर्शन किया। खासकर फैसल ने मैदान पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फैसल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं मैदान में मौजूद वार्ड 13 के फरज़न्द चौधरी ने टीम को 551 रुपये नकद तथा फैसल को 251 रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नानौता देहात से प्रधान प्रत्याशी निसार खान, मौलाना असद अली, सभासद सादिक सैफी, सभासद शाहिद खान कालू, सभासद फराज़ सिद्दीकी, मास्टर शौक रज़ा आब्दी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मैच में अम्पायरिंग की जिम्मेदारी दानिश मलिक और शाहिद अंसारी ने निभाई, जबकि कमेंट्री मोहम्मद असलम ने की और स्कोरर की भूमिका नौशाद अंसारी ने निभाई।
वार्ड 13 की जीत के साथ अब ननौता कप का फाइनल मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।







