सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, मताधिकार से जुड़े मामलों में लापरवाही पर जताई गंभीर चिंता


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडलीय विकास तथा कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों के अफसरों को मुख्यमंत्री ने कार्यों की प्रगति, जनता से जुड़े मुद्दों और सरकारी योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन पर जवाबदेह बनाया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की चूक बिल्कुल स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को गलती से शून्य मतदाता घोषित न किया जाए और इस कार्य को अत्यधिक संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मताधिकार नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसे प्रभावित करने वाली किसी भी लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
बैठक के पश्चात मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने मंडल की सभी विधानसभाओं की अलग-अलग समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एसआईआर को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं और चेतावनी दी है कि मतदाता सूची में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाए और किसी भी स्तर पर होने वाली देरी या गड़बड़ी को तुरंत सुधारा जाए।
मुख्यमंत्री के दौरे और सख्त निर्देशों के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि एसआईआर पुनरीक्षण अभियान में सरकारी मशीनरी कितनी तेजी और ईमानदारी से काम करती है।







