प्रतीक मारपीट प्रकरण: अपहरण की धारा न बढ़ाए जाने पर फिराखेड़ी में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की पंचायत, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेड़ी। गांव फिराखेड़ी निवासी प्रतीक के साथ 29 नवंबर को हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा अपहरण जैसी गंभीर धाराएं न बढ़ाए जाने को लेकर शनिवार को त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की पंचायत बुलाई गई। पंचायत जैसे ही शुरू हुई, सूचना पर थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद पंचायत को स्थगित कर दिया गया।
पंचायत में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी ने कहा कि मामले में स्थानीय थाने के एक उप निरीक्षक ने स्वयं पीड़ित की तहरीर लिखते हुए केवल मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की है, जिसे समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित प्रतीक के मेडिकल परीक्षण के दौरान हरोड़ा सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ऑनलाइन वसूली की गई, जो बेहद शर्मनाक है।
मांगेराम त्यागी ने पुलिस प्रशासन से पंजीकृत मुकदमे में अपहरण जैसी सुसंगत धाराएं जोड़ने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 10 दिसंबर को समाज एसएसपी से मुलाकात कर थाने का घेराव करेगा।
पंचायत में जीशांत त्यागी, धर्मवीर, विनय त्यागी, सुनील कुमार, विश्वास त्यागी, रोहित कौशिक, दुष्यंत त्यागी, राकेश त्यागी, शुभम वत्स, वासुदेव भारद्वाज, सन्नी त्यागी, अनिल त्यागी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







