ग्राम चौपाल में पहुंचे सीडीओ, किया ब्लॉक परिसर का निरीक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर: । शुक्रवार को विकासखंड बलियाखेड़ी के ग्राम बलियाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की हकीकत की समीक्षा की। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम चौपाल में सीडीओ ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही कुछ का निस्तारण किया,उन्होंने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एक अलग रजिस्टर बनाने का सुझाव दिया ताकि लोगों को सुविधा हो। इसके अतिरिक्त, परिवार रजिस्टर की नकल के लिए भी निर्देश दिए। सीडीओ ने ग्रामीणों की रुकी हुई पेंशन को तत्काल चालू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने चल रहे एसआईआर की प्रगति की समीक्षा कर एसआईआर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024 और 2025 के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास,मनरेगा,सड़क, बिजली,किसान सम्मान निधि,पेयजल, जीरो पॉवर्टी, शौचालय सहित विधवा, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप, जॉब कार्ड धारक, स्वयं सहायता समूह, कन्या सुमंगला और फैमिली आईडी जैसी विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। अंत में ब्लॉक बलियाखेड़ी का निरिक्षण कर स्थापना पटल, आवास पटल, मनरेगा पटल और एनआरएलएम पटल का जायजा लिया।
ब्लॉक के विभिन्न योजनाओं मनरेगा, लिपिक, और ग्राम रोजगार से जुड़ी फाइलों, रिकॉर्ड्स फाइलों के रखरखाव, आवेदनों की स्थिति, आरटीआई, आईजीआरएस रजिस्टरों की जाँच एवं साफ-सफाई, समय पर उपस्थिति
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन, सड़क मरम्मत कार्य व गौशाला सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की स्थिति का अवलोकन किया। और योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ के निर्देश बीडीओ सोनिका चौधरी व एडीओ आईएसबी योगेंद्र पुंडीर को दिए। बलियखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय पर मिड्डे मिल,ठोस अपशिष्ट केंद्र, शौचालय का निरिक्षण कर विद्यालय के प्रांगण में पुराने जर्जर रूम को हटवाने के प्रधान अध्यापक को निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ सोनिका चौधरी, योगेंद्र पुंडीर (एडीओ आईएसबी) एडीओ पंचायत, पंकज सैनी,सीमा तिवारी, सचिव प्रवीन कुमार, व ग्राम प्रधान संदीप कुमार, पंचायत सहायक शुभम कुमार के अलावा ग्राम चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।







