नानौता कप: सेमीफाइनल की जंग तय, वार्ड 9, 11 और 13 ने मारी बाजी


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर नगर पंचायत चेयरमैन पति अफज़ाल खान द्वारा आयोजित नानौता कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शनिवार को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। वार्ड 9, वार्ड 11 और वार्ड 13 की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पहले क्वार्टर फाइनल में वार्ड 9 ने वार्ड 10 को आसानी से मात दी। वार्ड 10 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 103 रन बनाए, जिसे वार्ड 9 ने सहजता से हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में वार्ड 5 और वार्ड 11 आमने-सामने थे। वार्ड 5 ने 124 रन बनाए, जिसके जवाब में वार्ड 11 के युवा बल्लेबाज़ अज़लान सिद्दीकी ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई।
तीसरे मुकाबले में वार्ड 13 और वार्ड 7 में भिड़ंत हुई। वार्ड 13 के अनुभवी गेंदबाज़ कफ़ील मिर्ज़ा ने 4 विकेट झटके और वार्ड 7 को 76 रन पर रोक दिया। वार्ड 13 ने लक्ष्य हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल के लिए ड्रा निकाला गया, जिसके अनुसार रविवार को पहला सेमीफाइनल वार्ड 13 और वार्ड 11 के बीच खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में सोमवार को नानौता देहात की बूंदुगढ़ टीम का मुकाबला वार्ड 9 से होगा। नानौता कप में अब मुकाबला और रोमांचक होने जा रहा है।







