नानौता कप: वार्ड 7 ने रोमांचक मुकाबले में वार्ड 8 को दी मात, आमिर खान बने “मैन ऑफ द मैच”


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर पंचायत अध्यक्ष पति अफ़ज़ाल खान द्वारा आयोजित नानौता क्रिकेट कप के पहले राउंड के अंतिम मुकाबले में वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 8 के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। कांटे की भिड़ंत में वार्ड 7 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 108 रन के लक्ष्य को 11वें ओवर में हासिल कर जीत अपने नाम की।
दोपहर 2 बजे शुरू हुए मैच में वार्ड 8 की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 7 को 108 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 7 की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। वहीं वार्ड 8 के गेंदबाज़ बल्लू ने लगातार दो विकेट लेकर मैच में रोमांच बढ़ा दिया।
मैच के दौरान एक कैच को अम्पायर दानिश मलिक द्वारा नॉट आउट दिए जाने पर वार्ड 8 की टीम ने खेल जारी रखने से इनकार कर दिया। मौके पर मौजूद टूर्नामेंट आयोजक अफ़ज़ाल खान और कमेटी सदस्यों ने खिलाड़ियों को समझा-बुझाकर मैच दोबारा शुरू कराया। मैच रीस्टार्ट होने के बाद वार्ड 7 ने स्थिर खेल दिखाते हुए लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए वार्ड 7 के खिलाड़ी आमिर खान को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया। जीत से उत्साहित वार्ड 7 के सभासद शाहिद खान कालू ने टीम को ₹1100 का नकद पुरस्कार दिया।
कमेटी द्वारा मौके पर ही दूसरे राउंड की पर्चियां डाली गईं। शनिवार सुबह से दूसरे राउंड के मैच खेले जाएंगे। पर्ची डालने में बूंदूगढ़ टीम को “बाई” का लाभ मिला और वे सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं।
इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन पति अफ़ज़ाल खान, पूर्व प्रधान नवाब चौधरी, पूर्व प्रधान शाहिद खान, कमेटी सदस्य मास्टर शमीम, सभासद दानिश मलिक, पत्रकार दिलशाद राणा, फ़ैयाज़ अली, मास्टर शौक रज़ा आब्दी, सभासद शाहिद खान कालू, सभासद सादिक सैफी, शाहिद अंसारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे और शानदार मुकाबले का लुत्फ उठाया।







