सहारनपुर

कार पर डंपर पलटने की दर्दनाक घटना—पीड़ित परिवारों को मिली आर्थिक सहायता, प्रशासन ने सौंपे चेक

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर/गागलहेड़ी। देहरादून–दिल्ली नेशनल हाईवे पर 28 नवंबर को सोना सैयद माजरा अवर ब्रिज के पास कार के ऊपर डंपर पलटने से एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद शुक्रवार को शासन के निर्देश पर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार पीड़ित महेंद्र सैनी के गांव सोना सैयद माजरा स्थित निवास पर पहुंचे और प्रत्येक मृतक के परिजनों को शासन द्वारा अनुमोदित पाँच–पाँच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि मृतका रानी देवी पत्नी महेंद्र सैनी और संदीप सैनी पुत्र महेंद्र सैनी के परिजनों को सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।

इसके साथ ही, घटना में जान गंवाने वाले महेंद्र सैनी की साली के बेटे विपिन सैनी निवासी दौलतपुर, थाना चिलकाना के परिवार को भी आर्थिक सहायता का चेक सौंपा गया।

एसडीएम ने बताया कि मृतक महेंद्र सैनी के समधी उमेश सैनी, उनकी बेटी जॉली, दामाद शेखर सैनी, तथा चार वर्षीय अनिरुद्ध सैनी निवासी छांगा माजरी (थाना भगवानपुर) के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा संबंधित जिले के डीएम से वार्ता की जा चुकी है।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव राहत उपलब्ध कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!