सहारनपुर में फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला गिरोह गिरफ्तार दो कार और मोबाइल फोन बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पकर बेचने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो कारें और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी
घटना की शुरुआत 24 जुलाई 2025 को हुई जब मुंबई निवासी रोहित दर्शन भल्ला ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उनके मामा सुभाष चंद्र बसंधरा की जमीन को फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो और हस्ताक्षरों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया जांच के दौरान पता चला कि गिरोह बाहर रहने वाले असली मालिकों की जमीन को निशाना बनाता और उनके नाम पर कूटरचित कागजात तैयार कराकर फर्जी व्यक्ति को मालिक बनाकर तहसील में खड़ा कर देता था जहां बैनामा अपने नाम करा लिया जाता था इसके बाद जमीन को ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन में थाना बिहारीगढ़ पुलिस टीम ने मांगेराम मोहित उर्फ मोनू इसरार और जुल्फकार त्यागी उर्फ गुड्डू त्यागी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनके कब्जे से नीले रंग की ब्रेज़ा कार स्पार्क ग्रे कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे आठ लोगों के साथ मिलकर ऐसे प्लॉटों की जानकारी जुटाते जिनके मालिक शहर से बाहर रहते हैं और फिर उनके नाम पर फर्जी कागजात तैयार करवाए जाते हैं
गिरफ्तार आरोपी इसरार और मांगेराम के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें धोखाधड़ी जालसाजी गैंगस्टर एक्ट और षड्यंत्र के मुकदमे शामिल हैं पुलिस टीम के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और इस प्रकार की जमीन ठगी पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी







