गांव हरोड़ा में स्वास्थ्य विभाग का मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित


शहरी चौपाल ब्यूरो
गागलहेडी। सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक के प्रयास से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिंडन नदी के किनारे बसे गांव हरोड़ा के प्राथमिक विद्यालय में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के करीब 500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर औषधि ली मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि नदियों के किनारे बसे गांव का जल दूषित हो जाने के कारण वहां पर कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही है शासन के निर्देश पर शुक्रवार को गांव हरोड़ा के प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे कैंप आयोजित किया गया था जिसमें करीब 500 लोगों ने कैंसर, रेबीज, टीबी, चिकनगुनिया, मलेरिया, ब्लड प्रेशर खांसी आदि लोगों की जांच कराई गई है और जांच कर उन्हें औषधि दी गई है तथा सपा के क्षेत्रीय विधायक आशु मलिक ने शिविर पहुंचकर मरीज का हाल-चाल जाना। बताते चलें कि गत दिनों सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष अपनी विधानसभा क्षेत्र के हिंडन नदी, काली नदी तथा धमोला नदी के किनारे बसे गांव में जल दूषित हो जाने के कारण कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है शासन संज्ञान लेते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग को गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच करने के निर्देश दिए थे।







