ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में दूसरे दिन भी पंचायत सचिवों का धरना जारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर:। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने शुक्रवार को ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया। सचिवों ने आरोप लगाया कि नई प्रणाली में तकनीकी खामियां हैं जो दैनिक कार्यों को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।मुख्यमंत्री व सचिव के नाम बीडीओ मुजफ्फराबाद योगेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक मुजफ्फराबाद परिसर में ग्राम पंचायत सचिवों ने अतिरिक्त गैर विभागीय कार्यभार और ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना देकर मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव के नाम बीडीओ योगेंद्र चौधरी मुजफ्फराबाद को ज्ञापन सौपा। ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन कमल राणा ने कहा कि लगातार बढ़ते काम और नई उपस्थिति व्यवस्था से उनकी कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। सचिवों को मूल विभागीय कार्यों के अलावा कई अन्य गैर विभागीय कार्य भी सौंप दिए गए हैं। धरने पर उपस्थित सचिवों में राजीव सैनी,रजनीश सैनी,अनिल प्रजापति, विजय कुमार,विक्रांत त्यागी,राजीव कुमार,प्रशांत कुमार,जसबीर सिंह,अर्जुन कुमार,अजय कुमार,अनुज विश्नोई, कपिल तोमर, बेग पाल सिंह आदि मौजूद रहे।







