पिलखनी रेलवे स्टेशन के समीप गेट नम्बर 90 सी पर अंडर पास कार्य शुरू न होने से रोष
हाईकोर्ट के आदेश लेकर ग्रामीण आज जिलाधिकारी से मिले


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उच्च न्यायलय के निर्देश के बाद भी पिलखनी रेलवे स्टेशन के समीप गेट नम्बर 90 सी पर अंडर पास कार्य शुरू न होने के मामले को लेकर आज क्षेत्रवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेत्तृव में आज जिला मुख्यायल पहुंचे ओर जिलाधिकारी को इस सम्बध में एक प्रार्थना पत्र सौंपा। आज पिलखनी के क्षेत्रवासी ग्राम प्रधान रेखा देवी के प्रतिनिधि के नेत्तृव में जिला मुख्यायल पहुंचे ओर जिलाधिकारी मनीष बंसल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होने जिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने गेट नग्बर 90 पर अंडरपास बनाने के मांग रेल प्रशासन से की थी, जिस पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और रास्ता बंद करने आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में उन्होंने प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस न्यायलय ने सुनवाई करते हुए एक दिसम्बर को मुख्य न्यायाधीश द्वारा रेलवे का आदेषित किया गया, कि अगली सुनवाई आठ जनवरी 2026 को होनी है। इस सुनवाई से पहले अंडर पास का कार्य शुरू कर दिया जाये और सुनवाई में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन या मंडल रेलवे मैनेजर उत्तरी रेलवे अम्बाला कैंट वीडियो कांफेसिंग के जरिए प्रयागराज हाईकोर्ट की सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि आदेश के बाद भी रेलवे प्रषासन इस और कोई कार्य नहीं कर रहा है बल्कि इस मार्ग को बंद करने के लिये आ रहे। उन्हांेने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए अंडर पास निर्माण कराया जाये। इस दौरान विनोद कुमार, रोहित, राहुल, मोहित, सागर, कार्तिक, मुकेश कुमार, सौरभ सिंह, आत्माराम, रमेष, अमर सिंह, सुमित, राजकुमार, राकेष, सौरभ, ब्रिजेश, अनुज, ईश्वर पाल, मीनू, साहब सिंह, करेसन, सुरेश कुमार रूहेला, अनूप कुमार, राजबीर समेत आदि मौजूद रहे।







