रोमांचित मुकाबले में वार्ड 5 ने वार्ड 6 को चार रन से हराया
ताबिश अब्बास आब्दी मेन आफ दा मैच घोषित


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता । नगर पंचायत चैयरमेन पति अफ़ज़ाल खान कि ओर से आयोजित नानौता कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को वार्ड 5 ने वार्ड 6 कि टीम को कांटे के मुकाबले में मात दी। दोनों टीमों कि ओर से नवयुवक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टास जीतकर वार्ड 6 कि टीम के कप्तान गाज़ी अब्बास ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। वार्ड 5 कि टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वार्ड 6 के सामने 159 का लक्ष्य रखा जिस लक्ष्य पीछा करते हुए वार्ड 6 कि टीम ने मैच को रोमांचित बना दिया। मैच अपने आख़री ओवर तक पहुंचा उस समय मैच के दौरान ज़बरदस्त तविस्ट आ गया जब एक गेंद पर 6 रन जीत के लिए प्राप्त करने थे। लेकिन बल्लेबाज़ ने एक आख़री बोल को खेलते हुए मात्र 2 रन प्राप्त किये ओर वार्ड 6 कि टीम ये मैच 4 रन से हार गई। वार्ड 5 ने वार्ड 6 कि टीम को पराजित किया। मैंच में मेन आफ दा मैच ताबिश अब्बास ने प्राप्त किया। इसी प्रकार दूसरा मैच वार्ड 11 ओर वार्ड 7 कि टीम के बीच खेला गया जिसमें वार्ड 11 कि टीम ने वार्ड 7 कि टीम के सामने 197 रन का भारी भरकम लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए वार्ड 7 कि टीम 130 रन तक ही पहुँच पाई। तीसरा मैच चीनी मील टीम ओर वार्ड 10 कि टीम के बीच हुआ जिसमें चीनी मील कि टीम मात्र 60 रन आउट हो गई जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 10 कि टीम मात्र 6 ओवर में लक्ष्य प्राप्त किया। दूसरे मैच मैच में मैन आफ अज़लान सिद्दीक़ी तीसरे मैच में मैन आफ दा मैच आरिस खान रहे। सभी मैचो में मेन आफ दा मैच कि ट्राफी टूर्नामेंट आयोजन मोहम्मद अफज़ाल खान ने अपने हाथों से प्रदान की







