सहारनपुर

अंसारी चौक में SIR के लिए विशाल मतदाता कैंप, पार्षद मंसूर बदर की पहल पर उमड़ी भारी भीड़

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर की अगुवाई में अंसारी चौक पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के तहत छूटे हुए गणना पत्रों और गणना पत्र जमा न कराने वाले मतदाताओं के लिए विशाल मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और क्षेत्रवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कैंप के दौरान पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि वार्ड के कई भाग संख्याओं में 95% तक गणना पत्र अपलोड हो चुके हैं। इस उपलब्धि पर उन्होंने सभी बीएलओ, सुपरवाइजरों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य 100% उपलब्धि हासिल करना है और इसके लिए हर मतदाता की भागीदारी आवश्यक है।

एआरओ की मौजूदगी में बीएलओ द्वारा भागवार छूटे हुए मतदाताओं की सूची लोगों को सुनाई गई तथा उनसे गणना पत्र तुरंत भरकर जमा कराने की अपील की गई। पार्षद मंसूर बदर ने भी लोगों से आग्रह किया कि वे गणना पत्र भरकर शीघ्रता से बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि नामांकन प्रक्रिया समय से पूरी हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वार्ड के राशन डिपो और मस्जिदों के बाहर मतदाता सूचियाँ चस्पा करवाई जा रही हैं, जिससे हर व्यक्ति आसानी से अपना नाम और विवरण जांच सके।

कैंप में ARO, सुपरवाइजर चौहान साहब, बीएलओ शगूफी, शबीना, ऋषि यादव, अमृतपाल कौर, शबाना, सविता शर्मा, शाहिद अनवर, राजीव कुमार, बीना, आदेश कुमार, शाइस्ता अंसारी, कौसर जमीर, विवेक जैन सहित सुहैल फ्रिज, जाकिर, अलमास, कमाल मलिक, डॉ. पप्पू, बिलाल अंसारी, मुखिया रशीद, हाजी यूसुफ, चौधरी शरीफ, फरीद सलमानी, मारूफ बदर, रिहान बदर और शायान बदर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!