सहारनपुर सेंट्रल पार्क कॉलोनी में बाहरी कुत्तों का आतंक खत्म, नगर निगम ने की कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सेंट्रल पार्क कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से बाहरी कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने आज राहत की सांस ली। कॉलोनी में घुसे दर्जनों बाहरी कुत्ते न केवल माहौल में दहशत पैदा कर रहे थे, बल्कि कॉलोनी के पालतू व स्थानीय कुत्तों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर चुके थे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को नगर निगम की टीम कॉलोनी में पहुँची और अभियान चलाकर कई बाहरी कुत्तों को पकड़ लिया। टीम के कार्रवाई करते ही कॉलोनी में शांति लौट आई और लोगों ने राहत महसूस की।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, कुत्तों के उत्पात से बच्चे पार्क में खेलने से डरते थे और बुजुर्ग भी टहलने नहीं निकल पा रहे थे। लेकिन आज की कार्रवाई के बाद बच्चे फिर से पार्क में खेलने पहुँचे और कॉलोनी में सामान्य माहौल लौट आया।
कॉलोनीवासियों ने नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि यदि ऐसे कदम समय-समय पर उठाए जाएँ, तो कॉलोनी में सुरक्षा और साफ-सफाई की स्थिति बेहतर बनी रहेगी।







