नकुड़ में बढ़ती सर्दी के साथ चोर सक्रिय, दो सेंट्रो कारों के पाँच टायर पार—मोहल्ले में दहशत


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़। बढ़ती सर्दी के साथ नगर में चोरी की घटनाएँ भी तेज होती जा रही हैं। बीती रात मोहल्ला सादलगंज स्थित पीर के ग्राउंड में खड़ी दो सेंट्रो कारों से अज्ञात चोर पाँच टायर चोरी कर ले गए। वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित अब्दुल रहमान ने बताया कि उनकी सेंट्रो कार के तीन टायर चोर खोलकर ले गए। वहीं पास में खड़ी प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता सोहित मित्तल की सेंट्रो कार के भी दो टायर अज्ञात चोर उखाड़ कर ले गए।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि पीर का ग्राउंड अक्सर वाहनों के पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल होता है, लेकिन इस तरह की चोरी पहली बार हुई है। जबकि कुछ ही दूरी पर जनक बाजार क्षेत्र में लगातार पुलिस की ड्यूटी रहती है, फिर भी चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाए जाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।







