नानौता कप में वार्ड 9 और बूंदुगढ़ की टीमों ने दर्ज की शानदार जीत
हर्ष और मुन्ना मैन ऑफ द मैच घोषित, दर्शकों में दिखा उत्साह


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे नानौता कप में दूसरे और तीसरे मैच के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
दिन के पहले मुकाबले में वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 9 की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वार्ड नंबर 9 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वार्ड नंबर 1 को भारी अंतर से हराया। इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाने पर वार्ड नंबर 9 के कप्तान हर्ष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पुरस्कार रिज़वान सिद्दीक़ी और नवाब प्रधान द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरी पारी में नानौता देहात के गांव बिंदुगढ़ (बूंदुगढ़) की टीम ने वार्ड नंबर 2 की टीम को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुन्ना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें भावी प्रधान प्रत्याशी निसार खान और सभासद फराज़ सिद्दीकी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मैचों में अंपायरिंग शाहिद अंसारी और पप्पू ज़ैदी ने की, जबकि कमेंट्री अहमद सिद्दीकी और स्कोरिंग मोहम्मद असलम द्वारा संभाली गई। खेल मैदान में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते दिखाई दिए।
नानौता कप के रोमांचक मुकाबले लगातार स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे हैं, जिससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ रहा है।







