कांग्रेस संचार ऐप का संसद से सड़क तक भारी विरोध करेगी : हरीश रावत


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर : केंद्र सरकार संचार ऐप को जासूसी के लिये लाँच कर रही है हम इसका संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेंगे केंद्र सरकार आम आदमी की आजादी पर पहरा लगाना चाह रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून से इक़बालपुर जाते समय छुटमलपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव मुजतबा एडवोकेट के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते समय वक्त विचार व्यक्त किये l पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा देश को हिंदू मुस्लिम में बाँटकर समाज में विद्वेष फैला रही है l कहा कि विपक्ष का ध्यान भटकाने के लिए देश में भाजपा एस आई आर लायी है l
उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में जनता का कोई भला नहीं किया l उत्तराखण्ड में सविंदा कर्मचारी, आशा ,और अन्य कर्मचारी लगातार लंबे समय से हड़ताल पर है । अबकी बार कांग्रेस पचास से अधिक सीटे लेकर एक मज़बूत सरकार बनायेगी जो किसान मज़दूर युवा और कर्मचारियों के हित में काम करेगी।अब्दुल हसीब मलिक ,मनोज चौधरी ,प्रधान फ़रमान मलिक ,नासिर सेफ़ी ,कारी आबिद ,अरशद मलिक ,नासिर प्रधान ,राव यूसुफ़ ,राव आरिफ़। अज़ीम मलिक ,फेसलमिर्ज़ा ,आज़म मलिक ,महबूब तलहेड़ी ,परवेज़ सलीम ,इस्लाम आदि मोजूद रहे







