देववृंद करंजाली मार्ग पर अवैध निर्माण रुका, लखनऊ तक सक्रिय हुई जांच एजेंसियां
बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी के ज्ञापन के बाद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर, । देववृंद करंजाली मार्ग पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा बिना अनुमति किए जा रहे कथित अवैध निर्माण को लेकर भेजे गए ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजे जाने के कुछ ही घंटों बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया।
विकास त्यागी ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया था कि धारा-80 चकबंदी प्रक्रिया के चलते देववृंद क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बावजूद बड़े पैमाने पर निर्माण सामग्री, बाउंड्री वॉल और पिलर तैयार किए जा रहे थे। उन्होंने इस निर्माण में हवाला और विदेशी फंडिंग की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की थी।
ज्ञापन के आधार पर जिला स्तर से लेकर लखनऊ तक जांच एजेंसियां सतर्क हो गईं और संबंधित टीमें अपने स्तर पर मौके का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल प्रारंभ कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण जिस भूमि पर किया जा रहा था, वह खसरा संख्या 1110 में दर्ज 14 बीघा सरकारी भूमि का हिस्सा है।
विकास त्यागी ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर हो रहा निर्माण कई सवाल खड़ा करता है और यह आवश्यक है कि पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच हो। प्रशासन द्वारा निर्माण रोकने की कार्रवाई को उन्होंने सराहा और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
फिलहाल प्रशासन और संबंधित जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं।







