सहारनपुर

गागलहेड़ी में फिर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर अंडरपास की दीवार से भिड़ा, चालक की मौत, परिचालक गंभीर

शहरी चौपाल ब्यूरो 

गागलहेड़ी (सहारनपुर)। सोना सैयद माजरा क्षेत्र में मंगलवार रात दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक और हृदयविदारक हादसा सामने आया। खनिज से भरा तेज रफ्तार डंपर रात लगभग डेढ़ बजे अंडरपास की दीवार से जा टकराया। भीषण टक्कर में चालक मोहसिन (30) निवासी शेखुपुर मुजाहिदपुर, थाना फतेहपुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसी गांव का परिचालक साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हाइड्रा मशीन से निकाला गया चालक का शव

सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से डंपर को पीछे खींचकर उसमें फंसे चालक का शव बाहर निकाला। घायल परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एनएचएआई द्वारा दो दिन पहले लगाई गई ग्लास स्क्रीन भी चकनाचूर हो गई।

गत दिनों पहले भी इसी स्थान पर सात की मौत

यह वही स्थान है, जहां 26 नवंबर को बजरी से भरे डंपर के पलटने से कार में सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दो दिनों के भीतर दो बड़े हादसों ने क्षेत्र में भय और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तेज रफ्तार और नया स्पीड ब्रेकर बना हादसे की वजह?

स्थानीय लोगों के अनुसार सर्विस रोड पर दो दिन पहले ही बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं। आशंका है कि तेज रफ्तार डंपर स्पीड ब्रेकर से उछला और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सीधे अंडरपास की दीवार से जा भिड़ा। हैरानी की बात यह भी है कि एक्सप्रेसवे का ओवर ब्रिज खुला होने के बावजूद चालक नीचे सर्विस रोड से ही क्यों गुजर रहा था।

लोगों का कहना है कि अचानक बनाए गए ब्रेकरों की जानकारी कई ड्राइवरों को नहीं है, जिसके कारण वे तेज रफ्तार में आते हैं और अचानक ब्रेकर आने से वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। लगातार हादसे होने से सर्विस रोड की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गए हैं।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!