नानौता में चेयरमैन अफ़ज़ाल खान के सौजन्य से शुरू हुआ ‘नानौता क्रिकेट कप’, वार्ड 13 ने उद्घाटन मैच में दर्ज की शानदार जीत


शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी
नानौता — तय कार्यक्रम के तहत नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर पंचायत चेयरमैन अफ़ज़ाल खान द्वारा आयोजित नानौता क्रिकेट कप का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा तथा अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन मुकाबला वार्ड 4 और वार्ड 13 की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वार्ड 13 के कप्तान मीसम ज़ैदी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 4 की टीम 12 ओवर में मात्र 72 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 13 की टीम ने मात्र 5 ओवर में शानदार खेल दिखाते हुए आसान जीत दर्ज कर ली।
उद्घाटन मैच में कमेंट्री की जिम्मेदारी शोयब खान बुटराड़ और मोहम्मद असलम ने निभाई। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मीसम ज़ैदी को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अफ़ज़ाल खान, कमेटी मेंबर दानिश मलिक, शाहिद अंसारी, पत्रकार फैयाज़ अली आब्दी, पत्रकार दिलशाद राणा, सभासद फराज़ सिद्दीकी, सभासद सादिक चौधरी, सभासद गौतम कुमार, सभासद राजपाल सिंह, नवाब प्रधान, शमशेर प्रमुख, सभासद शाहिद खान कालू, सलमान मलिक, मास्टर शौक रज़ा आब्दी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।







