सहारनपुर

नागल में किसान का ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट न होने पर 5 हजार का चालान, भड़के किसान—एआरटीओ के खिलाफ किया हंगामा

शहरी चौपाल ब्यूरो 

नागल, सहारनपुर। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बाद गन्ना ढोने वाले वाहनों और खनन वाहनों पर परिवहन विभाग की सख्ती जारी है। ओवरलोडिंग और बिना मानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर आरटीओ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गन्ना लेकर तौल केंद्र जा रहे एक किसान के ट्रैक्टर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) न होने पर एआरटीओ ने चालान काट दिया, जिसके बाद क्षेत्र के किसानों में भारी रोष फैल गया।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र फतेहपुर कला निवासी किसान परमिल 30 नवंबर को अपनी ट्रैक्टर- बुग्गी पर करीब 20 कुंतल गन्ना लेकर गांव खजूरवाला के समीप स्थित स्टेट हाईवे किनारे शुगर मिल तौल क्रय केंद्र जा रहा था। हाईवे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे परिवहन विभाग के एआरटीओ ने उसके ट्रैक्टर की नंबर प्लेट स्क्रैच करते हुए चालान कर दिया। किसान को इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिली। अगले दिन शाम को मोबाइल पर 5 हजार रुपये का चालान संदेश आने के बाद वह स्तब्ध रह गया।

चालान की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के किसानों और किसान संगठनों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने कस्बा नागल के ब्लॉक चौराहे पर एकत्र होकर एआरटीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कार्रवाई को मनमानी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार चौहान मौके पर पहुंचे और समझाकर किसानों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भेज दिया गया है और आवश्यक जांच की जा रही है।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंद्रपाल, जयवीर राणा, सुबे सिंह मलिक, अमरेश कुमार, लहरी सिंह, शेठपाल, ओमपाल, विजयपाल, गजेंद्र नौसरान, रामकुमार, आदेश कुमार, बलबीर चौधरी, बिल्लू त्यागी, अनमोल वत्स, प्रीतम सिंह, मोहित कुमार, अनुज कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!