मौलाना महमूद मदनी के बयान पर बवाल
बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बजरंग दल प. उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मौलाना महमूद मदनी के कथित भड़काऊ बयान के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी सहारनपुर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि भोपाल में मौलाना महमूद मदनी द्वारा दिया गया बयान जेहाद को बढ़ावा देने वाला है और सर्वोच्च न्यायालय पर की गई टिप्पणी देश की संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। विकास त्यागी का कहना है कि इस प्रकार के बयान राष्ट्र की एकता, सामाजिक सद्भाव और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं और इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है।
ज्ञापन में देववृंद क्षेत्र में जमीयत उलेमा हिंद द्वारा करंजाली मार्ग पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर भी सवाल उठाए गए हैं। विकास त्यागी ने इसे पूरी तरह अवैध बताते हुए कहा कि जिस भूमि पर निर्माण चल रहा है, उस पर न तो आबादी दर्ज है और न ही किसी विभाग से अनुमति ली गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चकबंदी प्रक्रिया जारी है और निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य जारी है, जो प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद नहीं रोका जा रहा। त्यागी ने आशंका व्यक्त की कि इस निर्माण में हवाला या विदेशी धन का इस्तेमाल हो सकता है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए विकास त्यागी ने कहा कि मौलाना महमूद मदनी के बयान पर सख्त कार्रवाई की जाए और देववृंद में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कराकर पूरी स्थिति स्पष्ट की जाए। उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ अवैध निर्माण का नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और न्यायपालिका की मर्यादा से जुड़ा हुआ है, जिस पर सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।







