सहारनपुर

डीएम की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

जनपद में 06 दिसम्बर को कुल 16 केन्द्रों पर 9696 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

प्रथम पाली में 16 केन्द्रों पर सामान्य अध्ययन एवं गणित तथा इन्हीं केन्द्रों में से द्वितीय पाली में 05 केन्द्रों पर सामान्य अध्ययन एवं हिन्दी की होगी परीक्षा

परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराएं सम्पन्न: जिला मजिस्ट्रेट

अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत होगी एफआईआर दर्ज

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने बताया कि आगामी छह दिसम्बर को जनपद में 16 परीक्षा केंद्रों पर सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला मैजिस्ट्रेट श्री बंसल आज कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 6 दिसम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र पर्यवेक्षक निर्धारित प्रक्रियानुसार परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगन, सजगता, आत्मानुशासन एवं समयबद्धता से सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्व परीक्षाओं की भांति पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न करायी जाये। इसकी संवेदनशीलता, शुचिता एवं पारदर्शिता किसी भी स्तर पर भंग न हो, यदि कोई भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। श्री मनीष बंसल ने कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जनपद में अभ्यर्थियों के मूवमेंट के दृष्टिगत किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिये अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के शामिल होने के दृष्टिगत सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए एवं उनके बैग इत्यादि रखवाने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि अन्य जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा जनपद में 16 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा दो पालियों में पूर्वान्ह 09ः00 से 11ः00 बजे तक एवं अपरान्ह 03ः00 से 05ः00 बजे तक होगी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन एवं गणित तथा द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन एवं हिन्दी की परीक्षा होगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपनी टीम के साथ परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी कमी ना रहे। इसके साथ ही कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। बैठक में एसपी सिटी व्योम बिंदल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार पाण्डेय, आयोग से आए पर्यवेक्षक विनय पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार पाठक, हर्षदेव स्वामी, सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!