इंपैक्ट : शहरी चौपाल की खबर का बड़ा असर, 20 साल बाद वार्ड 21 को मिली सड़क की सौगात

शहरी चौपाल ब्यूरो नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर। शहरी चौपाल में प्रकाशित खबर का बड़ा असर सामने आया है। नगर के वार्ड नंबर 21 शहाबुद्दीनपुर रोड के मूल निवासियों का 20 साल पुराना सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है। नगर पालिका ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
खबर से जागा प्रशासन
शहाबुद्दीनपुर रोड के लोग वर्षों से पक्की सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी आवाज़ बार-बार अनसुनी रह जाती थी। बरसात में कीचड़ और जलभराव तथा सर्दियों में धूल भरी हवा ने लोगों के जीवन को कठिन बना दिया था। शहरी चौपाल में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद नगर पालिका हरकत में आई और सड़क निर्माण की हरी झंडी दे दी गई।
सभासद और नगर पालिका की पहल
स्थानीय सभासद रजत धीमान और नगर पालिका प्रशासन की सक्रियता से सड़क निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है। परियोजना के तहत शहाबुद्दीनपुर रोड को पूरी तरह पक्का और चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
जनता ने जताया आभार
सड़क निर्माण शुरू होते ही लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पत्रकारिता की असली ताकत यही है कि वह जनता की समस्याओं को उठाकर समाधान दिलाए। उन्होंने शहरी चौपाल का आभार जताया और कहा कि मीडिया की वजह से ही उनका 20 साल पुराना सपना साकार हो रहा है।
विकास को मिलेगी रफ्तार
नई पक्की सड़क से न केवल आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को भी गति मिलेगी। छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों को भी इससे सीधा फायदा पहुंचेगा।