किरण हेल्थ केयर हॉस्पिटल में नवजात शिशु बदलने का आरोप, हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के किरण हेल्थ केयर हॉस्पिटल में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर नवजात शिशु बदलने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, 11 सितम्बर को एक गर्भवती महिला को प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। प्रसव के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर बच्चे को बदलने का आरोप लगाया, जिसके चलते कहासुनी बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई।
सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।